स्वराज सिंह
झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में रेफरल न्यायाधीशों और मध्यस्थो के बीच मध्यस्थता को लेकर अहम बैठक पीडीजे कक्ष में की गई । उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह ने मध्यस्थता को लेकर कई मुद्दे पर चर्चा करते हुए सभी मध्यस्थो और रेफरल जज को दिए गए दिशा निर्देश मध्यस्थता को लेकर कार्य प्रणाली उनसे होने वाले लाभ को लेकर कई बातों से अवगत कराया गया। मौके पर संबंधित न्यायिक पदाधिकारी,एवम मेडिएटर अधिवक्तागण उपस्थित रहे।