नई शिक्षा नीति और एआई युग के अनुरूप शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित
राजकुमार भगत
पाकुड़। डीपीएस पाकुड़ में रविवार को एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कॉन्फेडरेशन ऑफ झारखंड सहोदया (सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज) के तत्वावधान और सीबीएसई के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नई शिक्षा नीति के आलोक में आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को पारंपरिक शिक्षण पद्धति के साथ-साथ तकनीकी और अनुभवात्मक शिक्षण में दक्ष बनाना था। कार्यक्रम में डीएवी पाकुड़, जवाहर नवोदय विद्यालय महेशपुर व हिरणपुर, संत डॉन बॉस्को, एलीट पब्लिक स्कूल समेत कई विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, हिंदी, अंग्रेजी और साइबर सेफ्टी जैसे विषयों को रुचिकर व अनुभव आधारित बनाने पर चर्चा हुई। शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि डीपीएस के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने कहा कि आज एआई के युग में शिक्षकों के लिए समय के साथ चलना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रभावी शिक्षण के लिए पारंपरिक तरीकों के साथ-साथ नई शिक्षा नीति को अपनाना जरूरी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जे के शर्मा ने नई शिक्षा नीति की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और शिक्षकों से इसे कक्षा शिक्षण में लागू करने की अपील की। इस अवसर पर वेन्यू डायरेक्टर व पाकुड़ जिला के प्रशिक्षण समन्वयक जे के शर्मा, कोऑर्डिनेटर व रिसोर्स पर्सन सौरिस दत्ता, डीपीएस के एसटीएनसी दिनाबंधु सेन समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षक व शिक्षक उपस्थित रहे।
