Search

July 7, 2025 2:39 pm

दिव्यांग बच्चो की सुविधाओं को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चो की सुविधाओं को लेकर
अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई। जिसमें बीईईओ रफीक आलम ने उपस्थित लोगों को दिव्यांग बच्चो के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओ की विस्तृत जानकारी दी गई। वही प्रशिक्षक प्रेमसागर कुशवाहा ने कहा कि दिव्यांग बच्चो को जागरूक करना आवश्यक है। जिससे वह पठनपाठन सहित खेलकूद में भी अव्वल आ सके। इसके बाद दिव्यांग बच्चो के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। 50 मीटर बालक दौड़ में राजेश साहा प्रथम , अभिजीत ठाकुर द्वितीय व रोहिल अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बालिका वर्ग में निशा कुमारी प्रथम , भाग्यवती कुमारी द्वितीय , छोटी कुमारी तृतीय , 100 मीटर बालक दौड़ में रविकुमार प्रथम , अरमान अंसारी द्वितीय , अदित कुमार तृतीय , बालिका वर्ग में तन्नू कुमारी प्रथम ,सावित्री कुमारी द्वितीय व चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह चम्मच गोली दौड़ में विशाल यादव प्रथम , सागर राय द्वितीय , बालिकाओं में रेशमा खातून प्रथम , पूजा कुमारी द्वितीय , बोरा रेस में सोएब अंसारी प्रथम , नचन पंडित द्वितीय व बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी प्रथम , अन्नू कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बीईईओ ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर