एस भगत
के के एम कॉलेज परिसर में आदिवासी कल्याण बालक बालिका छात्रावास के छात्र- छात्राओं ने बाहा पर्व मनाया
अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात नाइकी राहुल बास्की द्वारा विधि विधान से पूजा किया गया । नाइकी तथा कुड़ाम नायकी ने फूल प्राप्त कर एक दूसरे पर पानी छिड़क कर बाहा पर्व की शुरुआत हुई । बाहा पर्व फागुन माह के दूसरे सप्ताह में मनाया जाता है प्रकृति के नियम अनुसार पेड़ पर नए पत्ते के आने के शुरुआत में मनाया जाता है इसी प्रकार आदिवासी संताल समुदाय के लोग भी बाहा पर्व से शुरुआत करते हैं मौके पर महिला कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सुशीला हांसदा मुख्या अतिथि शिव टुडू, विशिष्ट मुख्य अतिथि सोमाज सुसरिया मसीह मरांडी के अलाव बाहा पर्व अध्यक्ष विराम सोरेन, सचिव प्रेम प्रकाश टुडू, कोषाअध्यक्ष स्वीटी हांसदा, उपसचिव बहासूरी मुर्मू छात्रनायक चुंडा मरांडी, माइनेल किस्कू, छात्र नायिका शिवानी मुर्मू, पिंकी मरांडी, एडवर्ड सोरेन कमल मुर्मू, संतोष मरांडी, नवीन सोरेन, कैलाश मरांडी अंशु टुडू प्रधान सोरेन रस का मरांडी आदि उपस्थित थे ।

Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद

बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
