पाकुड़। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय परिसर में श्रद्धा और प्रेरणा से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित सभागार में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उनके साथ विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह एवं समाहरणालय के कर्मी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी समाज और युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। आत्मनिर्भरता, अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्र निर्माण का जो संदेश उन्होंने दिया, वह वर्तमान समय में और भी प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अपनाने और समाज के सकारात्मक निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
जयंती के अवसर पर समाहरणालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, आत्मविश्वास, युवा शक्ति और राष्ट्रसेवा जैसे विषयों को चित्रों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। चित्रों में युवाओं की सोच, रचनात्मकता और संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। उपायुक्त ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी रचनात्मक गतिविधियां युवाओं को सकारात्मक दिशा देती हैं और उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारती हैं। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।









