Search

December 22, 2025 9:28 pm

बांग्लादेश में हिंदू युवक की नृशंस हत्या के विरोध में दुर्गा सोरेन सेना की श्रद्धांजलि सभा।

पाकुड़। बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू चंद दास की कथित तौर पर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने और बाद में उसे पेड़ से लटकाकर जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर दुर्गा सोरेन सेना (DSS) ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस अमानवीय और निंदनीय घटना के खिलाफ रविवार, 22 दिसंबर 2025 को पाकुड़ के हरिणडांगा बाजार स्थित गांधी चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता दुर्गा सोरेन सेना के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल भगत ने की। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक मृतक युवक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कानून व्यवस्था को दरकिनार कर इस तरह की वीभत्स हिंसा किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सभा में यह सवाल भी उठाया गया कि भीड़ द्वारा कानून अपने हाथ में लेकर किसी व्यक्ति को इस तरह सजा देना आखिर किस व्यवस्था का हिस्सा है। वक्ताओं ने इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दुर्गा सोरेन सेना के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें जिला सचिव नवीन सिंह, जिला उपाध्यक्ष आदित्य पांडे, जिला मीडिया प्रभारी विजय चंद्र चौधरी और अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष डिंपल सिंह शामिल थे। कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर