Search

December 2, 2025 10:22 pm

संविधान दिवस पर अंबेडकर को नमन, भाजपा कार्यकर्ताओं का लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति संकल्प।

राजकुमार भगत

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी, पाकुड़ जिला इकाई ने बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया गया था, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। उन्होंने संविधान को सर्वोच्च मानवीय मूल्यों, लोकतांत्रिक आदर्शों, कर्तव्यों और अधिकारों की समग्र अभिव्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि न्याय, समता और बंधुता भारतीय संविधान की मूल आत्मा है, जिसे बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की दूरदृष्टि और अथक परिश्रम ने दिशा दी। उन्होंने कहा कि संविधान “लोकतंत्र की गीता” है और हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह संविधान का पालन कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और प्रगति को मजबूत बनाए। पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संविधान दिवस की शुरुआत को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जनता को और अधिक जागरूक करने वाला कदम बताया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री रूपेश भगत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक साह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता अजीत रविदास, विश्वनाथ भगत, बासु मंडल, हिसाबी राय, पवन भगत, जीतू सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर