Search

December 24, 2025 2:02 am

बिना माइनिंग चालान पत्थर लदा ट्रक जब्त, चालक-मालिक पर केस।

हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने चौड़ा मोड़ निकट बिना माइनिंग चालान के पत्थर लदे एक ट्रक को जब्त किया व शुक्रवार को ट्रक चालक व मालिक के ऊपर मामला दर्ज की गई है। सीओ ने बताया कि पुलिस की सहयोग से गुरुवार रात साढ़े 10 बजे चौड़ा मोड़ निकट पत्थर लदे ट्रक संख्या डब्लूबी 59 डी 0060 को जांच के लिए रोका गया। जिसमें करीब 900 सीएफटी पत्थर लोड था , जो कोटालपोखर की ओर जा रहा था। ट्रक में लदे पत्थरो से सम्बंधित किसी प्रकार की चालान नही पाया गया। जो अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। इसको लेकर वाहन को जब्त कर मामला दर्ज की गई है। क्षेत्र में खनिज सम्पदाओं की अवैध परिचालन किसी भी हालात में चलने नही दी जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर