प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक लड़की से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिक लड़की ने आवेदन में बताया कि मेरे माता पिता मजदूरी करने बंगाल गया हुआ था मैं घर पर अकेली थी उसी क्रम में गांव के दो युवक घर घुस गया मुझे अकेले पाकर डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही चिल्लाने पर जान से मारने का धमकी दिया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि नाबालिक के लिखित आवेदन पर पॉक्सो एक्ट के तहत कांड संख्या 32/25 धारा यू एस – 127(2)64/351(2)3(5)बी एन एस 4/6 पॉक्सो दर्ज कर उक्त दोनों आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।