Search

December 21, 2025 11:00 pm

ट्रैक्टर-ट्रॉली के चक्के व पार्ट्स चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के पत्थरघट्टा गांव में चार चोरों ने मिलकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली का चक्का चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. वही पीड़ित व्यक्ति महेशपुर पत्थरघट्टा गांव निवासी मनोज मड़ैया ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. थाने में दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 14 दिसंबर 2025 को मेरा ट्रैक्टर ट्रॉली मेरे घर के बगल में ही खड़ा किया था. तथा अगले सुबह करीब 06 बजे देखा तो पाया कि मेरा ट्रैक्टर ट्रॉली का दोनों चक्का नहीं है. साथ में उसका सारा सामान भी गायब है. उक्त सभी सामान का मूल्य लगभग 70 हजार है. इस संबंध में मैंने अपने परिजनो के साथ काफी खोजबीन किया, लेकिन उक्त सामान नहीं मिला. मुझे यह पता चला कि उक्त सभी सामान रविंद्र साह, नसीम अंसारी, शमशेर अंसारी और शेरमोहम्मद अंसारी बासकेन्द्री गांव निवासी के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मेरा ट्रॉली का चक्का एवं अन्य सामान की चोरी कर लिया है. खोजबीन करने के कारण वादी को थाने में आवेदन देने में विलंब हुआ है. उक्त आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में थाना कांड संख्या 185/25 के तहत मामला दर्ज की गई है. वही उधर महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बासकेन्द्री गांव में छापेमारी की. जहां शेरमोहम्मद अंसारी और उसका बेटा शमशेर अंसारी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया, और अन्य साथियों का इस चोरी में संगलिप्त होने की बात कही. वहीं बुधवार को महेशपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्वास्थ्य जांच कर कर पाकुड़ जेल भेज दिया है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर