पाकुड़: पाकुड़ जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।न्यायालय परिसर से फरार हुए दो सजायाफ्ता दोषियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (SP) निधि द्विवेदी ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विस्तृत जानकारी साझा की।
क्या है पूरा मामला?
एसपी ने बताया कि अमड़ापाड़ा थाना कांड संख्या-04/2019 (सत्र वाद संख्या-82/2019) के तहत चार अभियुक्तों ने 07 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। सुनवाई के बाद अपर सत्र न्यायाधीश-1 ने चारों को दोषी करार दिया। फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद, दोषियों में से दो व्यक्ति—शिवधन मोहली और नोरेन मोहली—पुलिस को चकमा देकर न्यायिक हिरासत से फरार हो गए थे।इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या-07/2026 दर्ज किया गया (BNS की धारा 262/263/3(5))। एसपी निधि द्विवेदी के निर्देश पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापेमारी दल (SIT) का गठन किया गया। गुप्तचरों और तकनीकी साक्ष्य (Technical Surveillance) की मदद से टीम ने त्वरित छापेमारी की और दोनों फरार दोषियों को महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम-खरियापाड़ा से धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवधन मोहली, पिता- स्व. बाबूलाल मोहली (ग्राम-अम्बाडीह, थाना-अमड़ापाड़ा) एवं नोरेल/नोरेन मोहली, पिता- फागु मोहली (ग्राम-अम्बाडीह, थाना-अमड़ापाड़ा) शामिल हैं।इस सफल अभियान में मुख्य रूप से नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, निवर्तमान थाना प्रभारी बबलू कुमार, मुफसिल प्रभाग के अनूप रौशन भेंगरा, सन्नी सुप्रभात, सुकदेव साहा, भीम रजक और धनंजय मंडल शामिल थे।







