स्वच्छ भारत मिशन (द्वितीय) के तहत पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के सभी सफाई मित्रों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण गुरुवार को रविंद्र भवन टाउन हॉल में शुरू हुआ। प्रशिक्षण CPD Skill and Technology Pvt. Ltd. के मास्टर ट्रेनर सुजीत गिरी द्वारा दिया जा रहा है। इसमें सफाई कार्यों के मानक प्रोटोकॉल, सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ, सुरक्षा किट के सही उपयोग तथा ठोस अपशिष्टों के वैज्ञानिक निस्तारण की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सफाई मित्रों की भूमिका आधार स्तंभ है, इसलिए सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ लें। इस दौरान नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा, सेनेटरी इंस्पेक्टर विवेक कुमार, राजस्व निरीक्षक सहित नगर परिषद के सभी सफाई मित्र उपस्थित रहे।





