अमर भगत
पंचायती राज विभाग के निदेश के आलोक में पाकुड़ ज़िला के प्रखंड अमड़ापाड़ा एवम् लिट्टीपीड़ा के मुखिया का सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक योजना के निर्माण हेतु GPDP-एलएसडीजी से संबंधित विषय/थीम के चयन से संबंधित क्षमता विकास हेतु दो दिवसीय ग़ैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया । प्रशिक्षण का विधिवत शुभारम्भ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी,प्रभारी ज़िला परियोजना प्रबंधक,ई०पंचायत आनंद प्रकाश,लिट्टीपाड़ा मुखिया संघ के अध्यक्ष शिव टुडू एवम् ग्राम पंचायत जामुगड़ियाश् के मुखिया सोम हेम्ब्रम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस प्रशिक्षण में मुखिया को पंचायत राज के प्रखंड समन्वयक प्रशिक्षण दे रहे हैं।
आठ सत्रों का किया जायेगा आयोजन
वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक योजना के निर्माण हेतु GPDP-एलएसडीजी से संबंधित विषय/थीम के चयन से संबंधित क्षमता विकास हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण में कुल आठ सत्रों का आयोजन किया जायेगा।प्रत्येक दिन चार सत्रों का आयोजन किया जायेगा।प्रशिक्षण की शुरुआत मुखियाओं के स्वागत एवम् एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर किया गया।प्रशिक्षण के शुरुआत से पूर्व उपस्थित सभी मुखिया को प्रशिक्षण का उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । चायवकाश के पश्चात मुखिया का 10 छोटे-छोटे ग्रुप बनाते हुए ग्रुपवार चार्ट पेपर पर सभी सुविधाओं से युक्त सपने का ग्राम पंचायत तैयार कर प्रस्तुति दी गई साथ ही सभी मुखियाओं के मध्य सपनों का अच्छा ग्राम पंचायत बनाने में उत्पन्न होनी वाली चुनौतियाँ/मुद्दों एवम् समाधान के बारे में विस्तृत रूप से परिचर्चा की गई।प्रशिक्षण के अगले सत्र में 10 सदस्यों का ग्रुप बनाते हुए ग्राम सभा के माध्यम से चयनित गतिविधि का प्राथमिकीकरण किया गया।अंतिम सत्र में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के सभी विषयों/थीम पर विस्तृत रूप से प्रस्तुति दी गई। प्रशिक्षण के दूसरे दिन मुखियाओं को स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के गतिविधियों की पहचान,स्थानीय सतत विकास लक्ष्य के सभी नौ थीम पर शॉर्ट वीडियो का प्रदर्शन,ग्राम पंचायत सुदृढ़ीकरण योजना,ग्राम पंचायत समन्वय समिति,ज्ञान केंद्र एवम् डिजिटल पंचायत के बारे में विस्तृत रूप से बताया जायेगा।
