सुस्मित तिवारी।
हिरणपुर (पाकुड़ )हिरणपुर प्रखंड के पलाश जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यालय में आयोजित पीआरआई- सीबीओ, जीपीडीपी ,वीपीआरपी (ग्राम गरीबी निराकरण योजना ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण ग्रामीण विकास विभाग पलाश जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ था। जो को बुधवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायत से जेंडर सीआरपी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में जिला रिसोर्स पर्सन ट्रेनर मरियम हांसदा व जानवी देवी के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण के दरमियान पीआरआई- सीबीओ, जीपीडीपी ,वीपीआरपी से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हिरणपुर कुंदन कापरी ने बताया कि वीपीआरपी महिला समूह द्वारा तैयार की जाने वाली मांग योजना है। जिसे ग्राम सभा महिला संगठनों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।जिसके जरिए पंचायत के विकास में सहायता मिलेगी।
