राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीते गुरुवार की रात हिरणपुर – पतना मुख्य पथ के हाथिगड पेट्रोल पम्प निकट दो बाइक आमने सामने से टकरा गई। जिससे एक बाइक में सवार महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोलाग्राम निवासी मुकेश राय (17) की मौत हो गई। वही दूसरे बाइक में सवार साहेबगंज जिला अंतर्गत राधानगर थाना क्षेत्र के अस्तापुर गांव निवासी लक्ष्मण साहा (20) व कालू साहा (21) गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने साथ हिरणपुर थाना के एएसआई गोविंद साहा व पुलिसबल मौके पर पहुंचे , जहां एम्बुलेंश उपलब्ध न होने के कारण पुलिस जीप में ही सभी घायलों को चढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायलों की गम्भीर अवस्था देख चिकित्सको ने तीनों को तुरन्त सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मुकेश राय की मौत हो गई। घटना लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के रहने के कारण हिरणपुर पुलिस ने सुपुर्द कर दिया। वही दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद त्वरित रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लिट्टीपाड़ा पुलिस को जानकारी दे दी गई है।