Search

December 22, 2025 6:14 am

घर लौट रहे दो मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलोंग ओपी अंतर्गत घरमपुर–सिमलोंग मुख्य सड़क पर कुटलो के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान दरादर गांव निवासी 28 वर्षीय लखिन्दर लोहार और 50 वर्षीय साइमन लोहार के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों मजदूरी कर चटकम की ओर से मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुटलो के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही सिमलोंग ओपी प्रभारी अरविंद कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लिट्टीपाड़ा ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के अनुसार दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद दरादर गांव समेत आसपास के इलाके में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

img 20251214 wa00279134407179598567579
img 20251214 wa00286417541071310527520

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर