Search

March 15, 2025 5:25 am

किडनी तथा बुखार पीड़ित मरीज के लिए लाइफ सेवियर्स समूह के दो सदस्यों ने किया रक्तदान।

राजकुमार भगत

सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत मनिरामपुर और शेखपुर निवासी 35 वर्षीय मिस्तारुल शेख किडनी पीड़ित एवं 44 वर्षीय सेलीनारा बीबी बुखार मरीज है। दोनो के शरीर में क्रमश:(बी एवं एबी पॉजिटिव) रक्त की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। मरीज के परिजनो ने रक्तदाता खोंजने का बहुत प्रयास किया लेकिन रक्तदाता नहीं मिला। फिर मरीज के परिजन ने खून के लिए लाइफ सेवियर्स समूह से संपर्क किया। मरीज के परिजनों की परेशानी को देखते हुए समूह के दो सदस्यों अनिकुल इस्लाम हरिगंज एवं फरिउल शेख अंजना से संपर्क किया तभी दोनों रक्तदाता ने मरीज के परिजनों का परेशानी को देखते हुए रक्तदान करने को तैयार हो गए और रक्त अधिकोष पाकुड़ पहुंचकर रक्तदान किया,तभी जाके मरीज का इलाज शुरू हो सका। खून मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह का भी शुक्रिया अदा किया। दोनो रक्तदाता ने कहा की थोड़ा सा भी महसूस नही हुआ की रक्तदान किए,आगे भी समय पर रक्तदान करते रहेंगे। मौके पर समूह के सचिव नाफिसुल आलम,सह अध्यक्ष अब्दुर रब,उपाध्यक्ष सज्जाद अली,सलाहकार एसारुद्दीन शेख,सद्दाम हुसैन सक्रिय सदस्य सकिल अहमद,सेलिम शेख तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार जी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर