Search

December 22, 2025 4:51 am

दो दिन में दो हिंसक घटना, रास्ते के विवाद में लाठी-डंडे चले, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज।

हिरणपुर थाना क्षेत्र के तुरसाडीह गांव में साझा गली (इजमाली रास्ता) को लेकर चल रहे तनाव ने दो दिनों के भीतर दो बार हिंसक रूप ले लिया। शनिवार और रविवार को हुए झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पहली घटना शनिवार, 06 दिसंबर शाम करीब 6 बजे हुई। पीड़िता बेदनी देवी, पति कालू यादव, निवासी तुरताडीह ने आरोप लगाया कि प्रकाश यादव, सेन्द्र यादव और राजकुमार यादव ने उनके पति पर लाठी और छेनी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। उन्होंने कहा कि अगले दिन सुबह भी आरोपी हथियार लेकर उनके घर तक पहुंच गए और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कांड संख्या 116/2025 दर्ज की गई है। दूसरी ओर, राजकुमार यादव, पिता स्व. बाबू यादव ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कालू यादव, उसके पुत्र रमेश यादव और विशाल यादव ने मिलकर उन पर हमला किया। आवेदन में कहा गया है कि रमेश और विशाल ने उन्हें पकड़ रखा, जबकि कालू यादव ने धारदार हथियार से सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया। इस मामले में कांड संख्या 115/2025 दर्ज की गई है। दोनों पक्षों के घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि “दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर