Search

July 7, 2025 2:51 pm

पिकअप वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना क्षेत्र के चितलोफार्म दराजमाठ आरईओ सड़क पातड़ापाड़ा के समीप शनिवार को पिकअप वैंन व मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार फूलपहाड़ी गांव निवासी देवा मड़ैया 19 व ढेना मड़ैया 18 आपने मोटरसाइकिल में बैठकर हिरणपुर से अपने घर आ रहे थे उसी दरमियान पिकअप वैन संख्या जेएच 04 एस 2943 पाकुड़ की ओर से आ रहे थे कि पातड़ापाड़ा के समीप दोनों में भिड़ंत हो गई। जिससे मोटरसाइकिल चालक समेत दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर गए ओर गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। घटना की खबर मिलते ही थाना से पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार डॉक्टर द्वारा किया गया। पुलिस दो वाहनों को जप्त कर थाना लाया है। वही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना में दोनों घायलों व्यक्ति को उठाकर अस्पताल लाया गया ।जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है।साथ ही दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया। आगे मामले की जांच किया जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर