Search

July 2, 2025 3:32 am

सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर, ग्रामीणों ने किया मुआवजा की मांग

राजकुमार भगत

पाकुड़। शुक्रवार को कोयला मोड़ से कुछ दूरी पर आसनदीपा गांव के समीप देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल प्रबंधन में युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। परिवार वालों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को पश्चिम बंगाल में भर्ती कराया है। घायलों का इलाज कराने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रात्रि लगभग दो बजे सड़क जाम कर दिया । सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पहुँचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का असफल प्रयास किया। शनिवार तक रोड पर जमे रहे। ग्रामीणों ने कहा कि 36 घटें घटना को घाटे हो गए किंतु कोल कंपनी के लोग नही आए और न ही मुआवजा की राशि दी । इससे गंभीर घायल व्यक्ति को इलाज करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।दोनों युवक का बंगाल के जंगीपुर में आईसीयू में भर्ती किया गया है। जाम की खबर सुनकर शहरकोल के मुखिया विकास गोड़ जाम स्थल पहुँचकर लोगो से घटना की जानकारी लिया। एसपी प्रभात कुमार ने घायलों का इलाज कराने का आश्वासन दिए जाने पर दोपहर 12 बजे से कोयला की ढुलाई शुरू की गई । वहीं पश्चिम बंगाल के अस्पताल में युवक जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर