पाकुड़िया प्रखंड के पारुलिया-चौकीशाल गांव के रहने वाले उज्जवल कुमार भगत ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की फाइनल परीक्षा पास कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। सोमवार को घोषित परिणाम में उज्जवल ने सफलता हासिल की। उज्जवल ने यह परीक्षा पुणे से दी थी। उन्होंने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था और इस बार उन्होंने मेहनत, अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास के बल पर लक्ष्य हासिल किया। उज्जवल अपनी सफलता का श्रेय मां अर्चना देवी (उप प्रमुख), पिता मंटू भगत, दादा गणेश लाल भगत, दादी शांति देवी और गुरुजनों को देते हैं। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार से जुड़े रहने से सदैव सही दिशा और प्रेरणा मिली। उज्जवल ने प्रारंभिक शिक्षा एसएस विद्या विहार, दुमका से प्राप्त की और 12वीं अद्वैत मिशन हाई स्कूल, बौंसी से पूरी की। इसके बाद उन्होंने सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट की पढ़ाई कोलकाता से की। पढ़ाई में उज्जवल शुरू से ही मेधावी रहे हैं — उन्होंने मैट्रिक में 93.1% और इंटरमीडिएट में 88.4% अंक हासिल किए थे। उनकी सफलता की खबर मिलते ही गांव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने मिठाइयां बांटकर उज्जवल को बधाई दी। मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है, — उज्जवल कुमार भगत











