रिपोर्ट–धीरेन साहा
महेशपुर – शहरग्राम मुख्य सड़क के भगवानपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में लोड वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह धान लदा ट्रक (WB 59B 3370) शहरग्राम से महेशपुर की ओर जा रहा था तभी भगवानपुर गांव में अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से जा टकराई, वाहन चालक ने गाड़ी से कूद किसी तरह अपनी जान बचाई,घटना जोरदार थी जिसके कारण वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गया है।