Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 2:37 pm

Search
Close this search box.

चौकीदार बहाली के तहत पुलिस लाइन मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा में 257 अभ्यर्थी हुए उत्तीर्ण

सतनाम सिंह

पाकुड़ जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली के तहत 15 सितम्बर 2024 को हुई लिखित परीक्षा के उपरांत आज दिनांक 30-11-2024 को पुलिस लाईन मैदान में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत चल रहे कार्य लंबाई जांच, रेस ट्रैक आदि का जायजा लेते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा संपन्न कराया। 1323 अभ्यर्थियों ने आज दक्षता परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 257 उत्तीर्ण हुए। दिनांक 01.12.2024 को भी दक्षता परीक्षा होगी।मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डी एन आजाद, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर