घर-घर चलेगा बीमारियों की खोज अभियान, उपायुक्त ने दी जिम्मेदारी निभाने की अपील
पाकुड़: पाकुड़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रोजेक्ट जागृति के अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को रविंद्र भवन टाउन हॉल में किया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से जिले में 16 जून से शुरू होने वाले एकीकृत सक्रिय केस खोज अभियान की रूपरेखा तैयार की गई।कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, डॉ. अमित कुमार एवं डॉ. के.के. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में कालाजार, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ, एनीमिया, एनसीडी, टीकाकरण समेत विभिन्न रोगों की एक साथ जांच की जाएगी।उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा सभी सहिया दीदियां डोर टू डोर जाकर हर घर में जांच सुनिश्चित करें, कोई भी परिवार न छूटे। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान 20 जून तक कर दिया जाएगा, जिससे वे बिना किसी चिंता के कार्य कर सकें। उन्होंने अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किए जाने की भी घोषणा की।इस मौके पर हिरणपुर प्रखंड के सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया और आईआरएस छिड़काव दल को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।कार्यशाला में बीपीएम, सीएचओ, एमटीएस, केटीएस, पीएमडब्ल्यू, एसटीएस, एलटी, जीएनएम, एएनएम, एमपीडब्ल्यू और सहिया दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि किस तरह समन्वय के साथ सभी घरों में जाकर सटीक जांच और रिपोर्टिंग करनी है।
जिले को स्वस्थ बनाना हम सबकी प्राथमिकता
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अगर सभी स्वास्थ्यकर्मी मिलकर जिम्मेदारी से कार्य करें तो पाकुड़ को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी जिला बनाया जा सकता है।
