Search

November 21, 2025 12:46 pm

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मेडिकल बोर्ड की बैठक, 43 मामलों की हुई समीक्षा।

सिविल सर्जन ने कहा – पात्र मरीजों को जिला से 5 लाख और राज्य से 15 लाख तक की मिलेगी सहायता

पाकुड़। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष सिन्हा, डॉ. के.के. सिंह, महिला चिकित्सक डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. डेविड बास्की और विधायक प्रतिनिधि मुख्तार आलम उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न अस्पतालों से आए कुल 43 आवेदनों की जांच की गई। सभी आवेदनों के कागजात और मरीजों की बीमारी की गंभीरता का बारीकी से परीक्षण किया गया। जांच के बाद पात्र मरीजों के मामलों को आगे की कार्रवाई के लिए स्वीकृत किया गया। सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत जरूरतमंद मरीजों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत जिला स्तर से अधिकतम 5 लाख रुपये तक और राज्य स्तर से 15 लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि यह योजना गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब और असहाय मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर