Search

December 28, 2025 9:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उपासना मरांडी के नेतृत्व में गोपालडांगा बना सियासी-खेल मंच, फाइनल का उद्घाटन और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की झामुमो में एंट्री।

एस कुमार

महेशपुर/ मानिकपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम गोपालडांगा फुटबॉल मैदान में नव युवा संघ गोपालडांगा क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गेंदरेच बॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने किया। उनके साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद और रद्दीपुर ओपी प्रभारी भी मौजूद रहे। उपासना मरांडी ने परंपरागत तरीके से फुटबॉल को हवा में उछालकर फाइनल मैच की शुरुआत कराई। फाइनल मुकाबला एफसी आढ़ौल मुर्गा और एफसी जंगलराज के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे मैच रोमांचक बन गया। निर्धारित समय तक बराबरी रहने के बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में पहुंचा, जहां एफसी आढ़ौल मुर्गा ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 25 हजार रुपये नकद और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस मौके पर उपासना मरांडी ने खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की खेल नीति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। युवाओं के लिए खेल से जुड़ी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर खिलाड़ी आगे बढ़ सकते हैं। वहीं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद ने युवाओं से मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सियासी हलचल भी देखने को मिली। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए और झामुमो की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उपासना मरांडी ने सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर झामुमो में स्वागत किया। सदस्यता लेने वालों में छोटेलाल सोरेन, सनातन सोरेन, परमेश्वर मुर्मू, जितेन सोरेन, बिट्टू मरांडी, एंथोनी मुर्मू, जॉन टुडू, आनंद किशोर सोरेन, फिरोज टुडू, प्रेमलाल मिर्धा, दाऊद मुर्मू, संजय मुर्मू, माइकल सोरेन, दीपक हेंब्रम, निकोलस किस्कू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम में पोल्टु शेख, जग्गु कोड़ा, टाइगर शेख, सबीर अली, मिलन सोरेन, बिट्टू मरांडी, लासारियुस सोरेन समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता और हजारों दर्शक मौजूद रहे।

img 20251228 wa00185066842153917929906
img 20251228 wa00175027569844884747703

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर