पाकुड़। प्रोजेक्ट जागृति के तहत राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र पाकुड़ द्वारा द्वितीय चक्र कीटनाशी छिड़काव और सक्रिय कालाजार खोज अभियान को लेकर रविंद्र भवन में सभी संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों और पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक और उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का शुभारंभ मनीष कुमार, डॉ. अमित कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने बैठक में कालाजार मुक्त बनाने का संकल्प लिया और सभी कर्मियों से शपथ दिलाई। बैठक में छिड़काव कार्य की समीक्षा की गई और छोटी-छोटी कमियों को सुधारते हुए गुणवत्तापूर्ण छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। जिला के सभी प्रखंडों में कालाजार प्रभावित गांवों में छिड़काव से पहले जनजागरूकता हेतु रात्रि चौपाल आयोजित करने, मलेरिया प्रभावित गांवों में सतत निगरानी रखने और अधिक से अधिक VL और PKDL रोगियों की पहचान करने पर जोर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को कालाजार बीमारी, छिड़काव के लाभ और उसकी महत्ता समझाई और सहयोग का आग्रह किया। साथ ही, 12 से 14 अक्टूबर तक प्लस पोलियो अभियान के तहत बच्चों को आवश्यक दवाओं और पोलियो की खुराक लेने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉक्टर अमित कुमार, प्रखंड स्तरीय सभी MOIC/SI/MTS/KTS/CHO/MPW/SFW/FW और सहयोगी संस्था पीरामल तथा WHO के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
