जल्द ही अज्ञात बदमाश पुलिस के गिरफ्त में होंगे,थाना प्रभारी।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड मुख्यालय के घरों चोरो होने का सिलसिला बढ़ गया है।आए दिन घरों, सरकारी कार्यालय व खड़ी वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। वही चोर इतने शातिर है कि पुलिस के हाथ नही लग रहा है। विगत 25 नवम्बर को साहिबगंज – गोबिंदपुर हाइवे पर स्थित रोडगो गांव के समीप पशु चिकित्सालय में चोरो ने खिड़की तोड़ कर कार्यालय में घुस कर दो सरकारी बाइक, कम्प्यूटर,टेबल व रजिस्टर समेत लगभग 50 हजार का सामान चोरी कर लेने का मामला डॉ अभिषेक यादव ने थाने में दर्ज कराया है। चिकित्सक ने बताया कि 25 नवम्बर के रात्रि चोरों ने खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश कर सामने का गेट का ताला तोड़कर सभी सामान आराम से निकाल कर ले गया। 26 नम्बर को जब पशु चिकित्सालय के कर्मी ऑफिस आवर में पहुंचे तो गेट खुला देख कर अचंभित रह गए इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। चोरी किये गए दोनों बाइक खराब पड़ा हुआ था। जिसका उपयोग भी नही हो रहा था।इसके पूर्व रवि मंडल के घर से साइकिल व छड़ चोरी हो हुई है। जबकि शंकर प्रमाणिक के घर के सामने खड़ी ट्रंक का बैट्री व डीजल चोरी हो चुकी है। प्रभारी थाना प्रभारी गौतम कुमार दास ने बताया कि पशु चिकित्सालय में चोरी को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।