चोरी के आंशिक जेवरात बरामद
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): चोरी मामले में उत्तरप्रदेश पुलिस के क्राइम ब्रांच टीम ने सोमवार देरशाम हिरणपुर बाजार स्थित सुनील स्वर्णकार के जेवरात दुकान में छापेमारी किया। जहां थाना के एएसआई हरेकृष्ण यादव भी शामिल थे ।अपुष्ट जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में सोने की कान की बाली व टॉप बरामद हुई है। वही मंगलसूत्र को लेकर अनिश्चय बना हुआ है। उधर घटना को लेकर बाजार के जेवरात दुकानों में खलबली मची हुई है। अधिकांश दुकाने मंगलवार को बंद रही। यूपी पुलिस के टीम द्वारा छापेमारी के दौरान दुकानदार से काफी देरतक पूछताछ की गई। वही अन्य दो दुकानदार को थाना में भी बुलाकर पूछताछ किया गया। उधर इस घटना को लेकर यूपी पुलिस द्वारा कुछ भी जानकारी देने से साफ इंकार किया। उधर दुकानदार से पूछने पर साफ इंकार करते हुए कहा कि यह सरासर गलत है। मेरे दुकान से कोई सामान बरामद नही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी में एक आयकर अधिकारी के घर मे चोरी की घटना हुई थी। जिसमे काफी मात्रा में जेवरातों की चोरी हुई थी।।जिसमे इस घटना में शामिल चोर को पकड़ा भी गया है , जो सम्भवत पाकुड़ जिले का ही निवासी है। इसी के निशानदेही पर यूपी पुलिस के क्राइम ब्रांच टीम ने यह कार्रवाई किया है।