Search

December 2, 2025 10:41 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उपासना मरांडी ने भैसा लड़ाई में दिखाई उत्साहभरी भागीदारी, ग्रामीणों संग संस्कृति का जश्न।

इकबाल हुसैन

(पाकुड़)। महेशपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बलियाडांगा में परंपरागत भैसा लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को बड़े धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। आयोजकों ने उनका पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया। प्रतियोगिता देखने के लिए आसपास के गांवों से हजारों लोग एकत्र हुए। उपासना मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि भैसा लड़ाई सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और सामूहिक एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने ग्रामीणों से इस धरोहर को संरक्षित करने की अपील की।
मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार आदिवासी समाज की संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ विकास को भी प्राथमिकता दे रही है। उनका प्रयास है कि हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे और गरीब परिवार योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन स्थल पर उत्साह, जोश और पारंपरिक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर अखलाकुर रहमान, राजू अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, हकीम अंसारी, रायसेन मुर्मू, संतोष हेंब्रम, प्रकाश मुर्मू, ईमान किस्कू, कुबराज, जामचंद, स्टीफेन मरांडी, साइमन हेंब्रम सहित क्लब के सभी सदस्य, सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता और हजारों दर्शक मौजूद रहे।

img 20251005 wa00318830003757240860259

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर