Search

January 7, 2026 2:19 am

फुटबॉल फाइनल में पहुंचीं उपासना मरांडी, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, कमलेश एलेवेन बनी चैंपियन।

एस कुमार

महेशपुर। प्रखंड के पोखरिया पंचायत अंतर्गत ग्राम पकड़ीपाड़ा स्थित फुटबॉल मैदान में एस.के.एम.सी. पकड़ीपाड़ा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गुरुवार को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने बतौर मुख्य अतिथि फुटबॉल को आसमान में उछालकर किया। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों ने पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज के तहत ढोल-मांदर की थाप पर मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। फाइनल मुकाबला एफसी कमलेश एलेवेन और एफसी सोरेन ब्रदर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कड़े और रोमांचक मुकाबले में एफसी कमलेश एलेवेन ने एक गोल से बढ़त बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल के अलावा अन्य खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने विजेता टीम एफसी कमलेश एलेवेन को 25 हजार रुपये नगद और उपविजेता टीम एफसी सोरेन ब्रदर को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने उपस्थित खेलप्रेमियों और ग्रामीणों को नववर्ष 2026, सोहराय, मकर संक्रांति और आगामी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, भाईचारा और आपसी सौहार्द को मजबूत करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन युवाओं को नशा और भटकाव से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा खेल के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए युवाओं से इसका लाभ उठाने की अपील की। साथ ही अबुआ सरकार द्वारा पेशा कानून को कैबिनेट से पारित किए जाने को आदिवासी समाज के हित में ऐतिहासिक कदम बताया।
मौके पर मुखिया सुनीराम मुर्मू, टीपू सुल्तान अंसारी, सोलेमान हांसदा, रहमान अंसारी, सुभान मियां, स्टेफान सोरेन, झामुमो कार्यकर्ता, क्लब अध्यक्ष बिनय हांसदा, सचिव अनिल हेम्ब्रम सहित हजारों की संख्या में दर्शक और खेलप्रेमी मौजूद रहे।

img 20260101 wa01765073689844016432382

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर