आपूर्ति पदाधिकारी ने दिया खराब चावल वापस करने का निर्देश
पाकुड़ प्रखंड के प्यादापुर गांव के पहाड़ी टोला स्थित जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान पर रविवार को हंगामा हो गया। डीलर राजीव कुमार पंडित द्वारा कार्डधारियों को खराब चावल दिए जाने की शिकायत पर ग्रामीणों ने राशन दुकान के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।कार्डधारियों ने बताया कि डीलर आज इस माह का राशन वितरण कर रहे थे। जब वे चावल लेने पहुंचे, तो देखा कि चावल सड़ा और खराब था। इसे लेकर लोगों ने राशन लेने से इनकार कर दिया और दुकान के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी।सूचना पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने चावल की गुणवत्ता की जांच की और खराब चावल बदलने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि यह भी जांच की जाएगी कि चावल खराब कैसे हुआ और किस स्तर पर लापरवाही हुई।

