एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोलपटिया में मध्याह्न भोजन के तहत बच्चों को सड़ा हुआ चावल परोसे जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है. जिसको लेकर अभिभावकों ने महेशपुर थाने में लिखित शिकायत देते हुए एक महिला चौकीदार के खिलाफ झगड़ने का आरोप लगाया है. थाने में दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया है कि विद्यालय में पिछले कई दिनों से खराब गुणवत्ता वाला चावल दिया जा रहा है. जिससे बच्चों की तबीयत खराब हो रही है. सोलपटिया में लगभग 15 परिवारों के बच्चे इस विद्यालय में अध्ययनरत हैं. मध्याह्न भोजन में लगातार निम्नस्तरीय चावल दिए जाने की शिकायत वे पहले भी कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब अभिभावकों ने बीते दो दिसंबरकी दोपहर करीब 1 बजे जब वे विद्यालय पहुंचे तो वहां उपस्थित संध्या सुमन ने अभिभावकों के विरोध पर आपत्ति जताई और कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चों को बार-बार खराब चावल परोसे जाने की बात उठाने पर उन्हें डांट-फटकार कर चुप कराने का प्रयास किया गया.।ग्रामीणों का कहना है कि जिस चावल से मध्याह्न भोजन तैयार किया जा रहा है. वह बदबूदार और रंग बदल चुका होता है. ऐसा भोजन बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, कई बच्चों की तबीयत पहले भी बिगड़ चुकी है. जिसका विरोध करने पर चोकीदारनी के द्वारा झगड़ती है. अभिभावकों ने थाने में लिखित शिकायत देकर जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है





