सतनाम सिंह
पाकुड़ : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज पिटीशन पर रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई . सोमवार को ईडी और पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की ओर से बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. गौरतलब है कि इससे पहले इस मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके परिजन समेत कई सहयोगियों की डिसचार्ज पिटीशन खारिज हो चुकी है. आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. साथ ही झारखंड प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग में मंत्री भी रहे. आज उम्मीद जताई जा रही है कि कोर्ट के द्वारा आज फैसला आ सकता है. जिस पर पूरे झारखंड के लोगों की निगाहें टिकी हुई है. खासतौर पर पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस प्रेमी और आलमगीर आलम के समर्थक इस आशा और उम्मीद में है कि बहुत जल्द आलम को जमानत मिल जाए.