राजकुमार भगत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ द्वारा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोटामारा, कोलाजोरा, बेलियाडांगा गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि पाकुड़ विधानसभा में कोई भी आदिवासी गांव पर ध्यान नहीं देते हैं उन्हें जागरूक करने या मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास नहीं करते हैं सिर्फ चुनाव से दो दिन पूर्व किसी तरह उनका वोट खरीदने का प्रयास करते है। जिस कारण से झारखंड बनने के 24 साल बीत जाने के बाद भी आज तक पाकुड़ विधानसभा के आदिवासी गांव की कोई विकास नहीं हुई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयास कर रही है कि आदिवासी गांव के अंदर जाकर लोगों को मतदान के प्रति और अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करें ताकि राजनीतिक पार्टियों सिर्फ चुनाव के दो दिन पूर्व नहीं बल्कि पूरे 5 साल तक आदिवासी पंचायत पर ध्यान दें जिससे हमारा आदिवासी समाज मुख्य धारा से जुड़ सके। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि आदिवासी गांव के अंदर हमें यह सुनने को मिल रहा है कि 5 साल तक हमारे गांव में कोई नेता नहीं आता है सिर्फ चुनाव से 2 दिन पहले आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं और हमारा वोट खरीदने का प्रयास करते हैं।
मौके पर सत्यम भगत,अभिजीत सिंह,चंदन पहाड़िया,बाबूलाल सोरेन,अनीसुर संग अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।