Search

October 27, 2025 6:06 am

घाटशिला उपचुनाव में धन बल नहीं, बल्कि जनबल की जीत होगी : विजय हांसदा।

पाकुड़: राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा गुरुवार को पाकुड़ परिषदन पहुंच कहा कि झामुमो हमेशा जनभावनाओं की राजनीति करती आई है और जनता के विश्वास की बदौलत ही बार-बार सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि इस बार भी घाटशिला उपचुनाव में धन बल नहीं, बल्कि जनबल की जीत होगी।उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पार्टी ने चंपाई सोरेन को सम्मान, पद और जिम्मेदारी दी थी, लेकिन उन्होंने उसका मोल नहीं समझा। हांसदा ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम साफ दिखा, जब वे बमुश्किल अपनी सीट बचा पाए। उन्होंने दावा किया कि आने वाले घाटशिला उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है। भाजपा धनबल के भरोसे चुनाव लड़ती है, लेकिन झारखंड की जनता जनबल के साथ है। इस उपचुनाव में भाजपा की जमानत जब्त होना तय है। इस दौरान झामुमो के जिला अध्यक्ष एजाज उल इस्लाम एवं वरिष्ठ नेता श्याम यादव और गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर