गैर कानूनी कारोबार और असमाजिक तत्वों पर नकेल की कही बात।
सानू कुमार
महेशपुर एसडीपीओ के रूप में मंगलवार को विजय कुमार ने योगदान दिया है. पुलिस निरीक्षक व थानेदारों ने उनको पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. एसडीपीओ ने उपस्थित पुलिस निरीक्षक व थानेदारों के साथ क्षेत्र को लेकर जानकारी लेते हुए लंबित मामले को लेकर जानकारी प्राप्त की. वही एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखना है. मौके पर महेशपुर पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, महेशपुर थाना प्रभारी आनंद पंडित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
