Search

December 30, 2025 5:09 am

शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): जामपुर में गोपालपहाडी निवासी कार्तिक मण्डल की शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने डांगापाड़ा – रानीपुर पथ को जाम कर दिया। लोग पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे सहित उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे ।शव की पोस्टमार्टम के बाद वापस घर लाया गया था। जहां स्वजन सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने शव को गोपालपुर स्थित मुख्य सड़क में रख करीब तीन बजे से जाम कर दिया। मृतक पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताई की मेरी तीन पुत्री व एक पुत्र है।14 अप्रेल दोपहर 12 बजे बक्शा बेचने वाले के साथ पति का झगड़ा हुआ था।रात नो बजे तक पति से बात हुई , इसके बाद बात नही हो पाई। जबकि रातभर पति को ढूंढा। सुबह जामपुर में पति का शव मिला। पुलिस इस मामले को लेकर जल्द कार्रवाई करे। उधर सूचना पाकर पहुंचे एसआई गोपाल कुमार महतो ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि आपलोग आवेदन दीजिये। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी । समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था । वही पुलिस लोगो को समझाने में लगा हुआ था।

img 20250415 wa00303504833921518681494
img 20250415 wa00318257804872432413541

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर