Search

July 7, 2025 2:38 pm

गांव में नाले के पानी के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को किया घण्टो जाम।

एस कुमार

महेशपुर- ग्वालपाड़ा गांव में नाले के पानी के विवाद को लेकर रविवार को भी ग्रामीणों ने महेशपुर- शहरग्राम मुख्य सड़क को घण्टो जाम कर दिया. वही जाम स्थल में आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क के पास घर का गंदा पानी सड़क पर बहने व सरकारी पोखर को मिट्टी डालकर बंद कर देने के विरोध में बीते शनिवार को सड़क जाम किया गया था. बताया कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा जाम स्थल पहुँचकर जेसीबी के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के आश्वासन में सड़क जाम हटाया गया था. वही रविवार को प्रशासन द्वारा कार्य मे लगाए जेसीबी मशीन से पोखर में गंदे पानी फेंकने को लेकर कार्य कर रहे थे. लेकिन कुछ ग्रामीणों ने पोखर खोदने नहीं दे रहे थे. उधर सीओ संजय कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी विकर्ण कुमार जाम की सूचना मिलते ही दलबल के साथ जाम स्थल पहुँचकर ग्रामीणों को काफी समझाया. प्रशासन के द्वारा सभी समस्याओं के समाधान करने की बात पर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घण्टे बाद सड़क जाम को हटवाया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर