Search

March 15, 2025 5:11 am

पुलिस के द्वारा व्यक्ति के साथ मारपीट कर घायल कर देना के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

अब्दुल अंसारी

महेशपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी कोर्नेल मुर्मू के साथ पेट्रोलिंग गार्ड के पार्टी द्वारा मारपीट कर घायल कर देने के खिलाफ में सोमवार को सुबह माइंस सड़क गोविंदपुर गांव के पास ग्रामीणों ने डंपर की परिचालन को बंद कर दिया l घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को डंपर चालक कोर्नेल मुर्मू के पार्टनर चालक द्वारा अपना डंपर से कोयला खाली कर वापस आमड़ापड़ा कि ओर जा रहा था इसी दौरान कोला जोड़ा के पास कुछ युवकों द्वारा डंपर को रोककर मारपीट कर घायल कर दिया और डंपर को भगा ले गया फिर डंपर को खोजवीन करने के बाद किसी के द्वारा उसी जगह कोलाजोड़ा के पास लाकर खड़ा दिया l इसी बात को लेकर कोर्नेल मुर्मू गोविंदपुर निवासी ने अपने गांव के पास माइंस सड़क को जाम कर दिया. जाम की खबर मिलते ही कोल माइंस के पेट्रोलिंग गार्ड द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया जिसके विरोध में पुनः आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और उक्त दोषी गार्ड के खिलाफ कर्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे.समाचार भेजे जाने तक जाम जारी था.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर