नियम के विरुद्ध ग्राम सभा कराने को लेकर ग्रामिणों ने जिला खनन पदाधिकारी को लिखित में दिया था आवेदन।
बजरंग पंडित
महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम मौजा में नवीन खदान मामले को लेकर पिछले सप्ताह ग्राम प्रधान समेत दर्जनों ग्रामीणो की संयुक्त आमसभा अंचल कर्मी द्वारा आयोजित कि गई थी,जो काफी शोर शराबे हंगामा के बाद स्थगित कर दिया था. इस मामले में ग्रामीणो ने अपनी समस्या बताते हुए जिला खनन पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की है. शिकायत के आलोक में शुक्रवार को महेशपुर ब्लॉक के बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, सहायक अभियंता उत्तम बैध, कनिय अभियंता रंजीत मंडल की संयुक्त जांच टीम शहरग्राम मौजा पहुचें. जहां स्थलीय निरीक्षण कर मामले की बारीकी से जायजा लिया. जांच के पदाधिकारी बीपीआरओ प्रसनेजित मंडल ने कहा कि वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर जांच किया गया. जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी.