Search

July 28, 2025 3:33 am

ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीणों ने की सड़क जाम

एक सप्ताह से विद्युत बाधित को लेकर आक्रोशित थे ग्रामीण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): ट्रांसफार्मर खराब रहने को लेकर गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने गोपालपुर में सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गई। इसकी सूचना मिलने साथ मौके पर पहुंचे थाना के एएसआई दिलीप कुमार मण्डल ने आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता के साथ करीब एक घण्टा बाद जाम को हटाया गया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में करीब 200 उपभोक्ता है। इसमे गांव के मन्दिर निकट एक 100केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जो बीते एक सप्ताह से पड़ा हुआ है। इसको लेकर विभागीय पदाधिकारियो को सूचना दिया गया था। जिसमे विभाग द्वारा सप्ताह भर में क्रमशः तीन पुराना ट्रांसफार्मर लगाया गया। जो तीनों लगाने के साथ खराब हो गया। जिसकारण हमलोगों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित पड़ा हुआ है। आज भी वही पुराना ट्रांसफार्मर भेजा गया है। ग्रामीणों से वार्ता के बाद सुनिश्चित की गई कि जो ट्रांसफार्मर लाया गया है , उसे ही लगाया जाएगा। वही नए ट्रांसफार्मर को लेकर उपायुक्त को जानकारी दी जाएगी। बहरहाल साप्ताहिक हाट के दिन सड़क जाम को लेकर काफी संख्या में वाहन खड़ी हो गई थी। जहां पुलिस की सूझबूझ से जाम को हटाया गया। विभाग के कनीय अभियंता आशीष पटेल से सम्पर्क करने पर बताया कि ट्रांसफार्मर भेजा गया है। जिसे लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा ।इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि जाम को हटा दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand