एस कुमार
महेशपुर अंचल के गमछानाला मौजा स्थित पीर पहाड़ में 4 फरवरी को लगने वाला मेला के विरोध में मंगलवार को महेशपुर के भीमपुर , कालूपाडा, कालीदासपुर, धावाडंगाल, पीपरजोडी, सालदाहा, अमलादही भरतपुर नंदपुर छोटा हिरणपुर, श्यामपुर, रामजीतपुर समेत 20 गांव के ग्राम प्रधानो के साथ हजारो आदिवासी , पहाड़िया एकजुट होकर पहले बैठक किया फिर विरोध रैली में ढोल नगाडे बजाते हुए पीर पहाड़ पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पीर पहाड़ में आगामी 4 फरवरी को लगने वाला मेला नही लगाने की मांग की । ग्रामीण व ग्राम प्रधान का आरोप है कि दो दिन मेला आयोजन कर भारी गंदगी फैलाई जाती है जिससे फसल को नुकसान पहुंचता है और आसपास के धार्मिक स्थल अशुद्ध हो जाती है ,जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुचती है । ग्रामीण ने कहा कि धार्मिक स्थल है तो दर्शन के लिए लोग आ सकते है लेकिन मेला लगने नही दिया जाएगा।