बीते एक माह से क्रशर व खदान बन्द रहने से श्रमिको के समक्ष आई आर्थिक संकट, दी सड़क जाम की चेतावनी।
हिरणपुर (पाकुड़): बीते एक माह से क्षेत्र के कई क्रशर व पत्थर खदान बन्द रहने से आक्रोशित मंझलाडीह पंचायत के हजारों ग्रामीणों ने रविवार को कमलघाटी स्थित आवास निकट झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम का घेराव किया व रोजगार दिलाने की मांग किया। रोजगार नही मिलने पर सड़क जाम की चेतावनी भी दिया । घेराव के दौरान थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद थे ।इस घेराव में पंचायत के मंझलाडीह ,सितपहाडी , महारो , कस्तूरी , रघुनाथपुर , जोरडीहा , उपरबन्धा , पलनिया , शहरपुर , अंगूठियां , फतेहपुर सहित अन्य गांवो के महिला -पुरुष लोग शामिल थे। आक्रोशित ग्रामीण शिबू साहा , धेना हांसदा , मुखिया वकील मरांडी , इकबाल हुसैन , सुनीता बेसरा आदि ने कहा कि बीते एक माह से पंचायत अंतर्गत छह – सात क्रशर व पत्थर खदान बन्द पड़ा हुआ है। क्रशर व खदानों में मजदूरी कर हम वर्षो से परिवार की जीवनयापन करते आ रहे है। क्रशर बन्द रहने से भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे परिवार विषम आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इसको लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष की घेराव की गई है। जिससे कि इनके माध्यम से जिले के आला अधिकारी व सरकार को अवगत कराया जा सके। क्रशर व खदान किस कारण से बन्द है , हमे कोई जानकारी नही है न क्रशर संचालको ने ही बताया है। यदि हमारे समस्याओ का निदान नही किया गया तो सड़क जाम की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने काफी देर तक ग्रामीणों के साथ वार्ता किया। इस दौरान स्थानीय विधायक , सांसद व जिला प्रशासन को भी इसको लेकर दूरभाष से विस्तृत रूप से जानकारी दिया। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर इस समस्या की समाधान कर लिया जाएगा।इसको लेकर जनप्रतिनिधियों , जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि सड़क जाम से समस्या का निदान नही हो सकता। जिला अध्यक्ष ने बताया कि जनता की सुख सुविधाओ की ध्यान देना हमारा कर्तव्य है। लोग रोजगार को लेकर काफी परेशान है। क्षेत्र में जितने भी वैध क्रशर व पत्थर खदान है। सभी को अविलंब चालू कराने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। इसको लेकर विधायक , सांसद , जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जाएगा। क्रशर बन्द रहने से लोगो को आर्थिक समस्या पैदा हो गई है। वही इससे अपराध बढ़ने की अंदेशा भी बनी हुई है।












