अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलगापाड़ा में बुधवार को आयुष्मान आरोग्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. मंजर आलम ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। डॉ. मंजर आलम ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल है, जिसका उद्देश्य देश के अंतिम छोर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से न सिर्फ इलाज की सुविधा दी जा रही है, बल्कि ग्रामीणों को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान दोनों केन्द्रों पर डॉ. गंगा शंकर शाह, डॉ. प्रीतम कुमारी, बीपीएम प्रभात दास, एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम सक्रिय रही। चिकित्सकों की टीम ने मौके पर ही रोगियों का उपचार किया और आवश्यक परामर्श भी दिए।