एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के छक्कूधारा पंचायत के मुखिया अनिता हांसदा व मुखिया पति गणेश भगत के द्वारा अबुआ आवास योजना में पैसे लेने के आरोप में गठित जांच टीम पर ग्रामीणों ने लीपापोती करने का आरोप लगाया है. वही शनिवार को छक्कूधारा गांव के कई ग्रामीण श्रीचांद टुडू, नारायण हेम्ब्रम, राजेन मुर्मू, पीयूष कुमार मुर्मू, मार्टिन हेम्ब्रम सहित अन्य ने महेशपुर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव को आवेदन देकर बिगत 20 सितंबर को जांच टीम द्वारा की गई जांच की सत्यापित प्रतिलिपि देने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने छक्कूधारा पंचायत के अंतर्गत गांव से प्राप्त अबुआ आवास के आवेदनों के ग्राम सभा द्वारा अनुशंसा के आधार पर लाभुकों की प्राथमिकता व वरीयता सूची के सत्यापित प्रतिलिपि, अबुआ आवास निर्माण के लिए प्रथम और द्वितीय चरणों मे स्वीकृति प्रदत आवास के लाभुकों के सूची सत्यापित प्रतिलिपि व अबुआ आवास के लाभुक के योग्यता निर्धारण की प्रक्रिया के लिए कार्यालय आदेश और दिशा निर्देशन क्या- क्या है, इसकी एक प्रतिलिपि कार्यालय से जल्द से जल्द दिए जाने की मांग की है।