पाकुड़। झालसा रांची के निर्देश पर राज्यभर के वृद्धाश्रमों में आयोजित वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के क्रम में पाकुड़ जिले के सोनाजोड़ी स्थित वृद्ध आश्रम में शुक्रवार को विधिक जागरूकता शिविर एवं चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-cum-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देशानुसार सचिव रूपा बंदना किरो ने वृद्धाश्रम से ऑनलाइन रूप से शामिल होकर कार्यक्रम का अवलोकन किया। शिविर के तहत वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें बीपी, शुगर सहित अन्य जांचें की गईं। ठंड को ध्यान में रखते हुए सचिव रूपा बंदना किरो ने वृद्ध जनों के बीच कंबल, वस्त्र और फल-मिठाई का वितरण किया। साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभ एवं उपलब्ध सेवाओं को लेकर वरिष्ठों से जानकारी ली गई। कार्यक्रम में डालसा कर्मी, पैरा लीगल वॉलंटियर्स चन्द्रशेखर घोष, खुदू राजवंशी सहित आश्रम के सभी वृद्ध उपस्थित रहे।







