प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा( पाकुड़)2018 बैच के दारोगा विवेक कुमार ने लिट्टीपाड़ा के 27वें थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वह ओपी रद्दीपुर थाना में प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। पदभार संभालते ही उन्होंने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने की प्रतिबद्धता जताई।थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता पहुंचाना होगी। इसके साथ ही क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यों पर पैनी नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था में बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम की जा सकती है। पदभार ग्रहण के अवसर पर थाना के पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया। बता दे कि पूर्व थाना प्रभारी विनय कुमार ने हिरणपुर थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया





