Search

October 15, 2025 7:04 am

“वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान की हुई शुरुआत, कांग्रेस ने भरी हुंकार।

सीरिवेला प्रसाद, शहजादा अनवर और निसात आलम के नेतृत्व में पाकुड़ से उठी आवाज़

पाकुड़ | “वोट चोर, गद्दी छोड़” — इसी नारे के साथ बुधवार को कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा जनअभियान छेड़ दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सीरिवेला प्रसाद, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और पाकुड़ विधायक निसात आलम के नेतृत्व में इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत पाकुड़ सदर प्रखंड और हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर से की गई। इस मौके पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, जिला अध्यक्ष कुमार सरकार, प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक कुमार दास, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, देबू विश्वास, जिला परिषद सदस्य मंजुला हसदा, रामविलास महतो सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर लोकतंत्र को शर्मसार किया है। चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोटर लिस्ट में हेरफेर, फर्जी वोट जोड़ने और आम मतदाताओं के नाम काटने जैसी साजिशें रची जा रही हैं। इसी के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर यह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है, जिसके तहत देशभर में जनता से हस्ताक्षर लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। नेताओं ने कहा — जनता के वोट की चोरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो गद्दी चोरी के वोट से मिली है, उसे अब छोड़ना ही होगा।

img 20251008 wa00248802435109700931755

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर