Search

December 24, 2025 3:09 am

मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026, 13 मतदान केन्द्रों का होगा युक्तिकरण।

सभी राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव पर जताई सर्वसम्मति।

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी–सह एसडीओ पाकुड़ की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र 04-लिट्टीपाड़ा (अ.जा) के मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण (Rationalization) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग ने प्रति मतदान केन्द्र मतदाताओं की अधिकतम सीमा 1400 से घटाकर 1200 कर दी है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 272 मतदान केन्द्र हैं—लिट्टीपाड़ा में 103, हिरणपुर में 69, अमड़ापाड़ा में 60 और गोपीकान्दर में 40। इनमें हिरणपुर के 10 और अमड़ापाड़ा के 3, कुल 13 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। इन्हीं केन्द्रों का युक्तिकरण किया जाएगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को युक्तिकरण प्रस्ताव की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं। बताया गया कि सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की बैठक में भी इन प्रस्तावों को पहले ही अनुमोदित किया जा चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से सहमति दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर